267 newly appointed employees received appointment letters

Ratlam news: खिल उठे नवनियुक्त कर्मचारियों के चेहरे, केंद्रीय मंत्री ने 267 नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

खिल उठे नवनियुक्त कर्मचारियों के चेहरे, केंद्रीय मंत्री ने 267 नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र 267 newly appointed employees received appointment letters

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2023 / 06:35 PM IST
,
Published Date: April 13, 2023 6:34 pm IST

267 newly appointed employees received appointment letters: रतलाम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें संबोधित किया। रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मंच पर 267 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

Read more: आईपीएल से पैसा कमाने की कोशिश, सलाखों के पीछे पहुंच गए ऑनलाइन ‘लक आजमाने वाले’, लाखों रुपए बरामद

रतलाम जिला मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में रेलवे के साथ पोस्ट ऑफिस और ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने पर इन कर्मचारियों के चेहरे की खुशी कुछ और ही बयां करती नजर आई। दरअसल 3 वर्ष पहले उनके द्वारा भर्ती परीक्षा दी गई थी, लेकिन कोरोना के कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी, जिसके बाद अब जाकर उनका सरकारी नौकरी का सपना साकार हुआ है।

Read more: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, अकेले इस संभाग में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज

267 newly appointed employees received appointment letters: कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के साथ सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त कर्मचारियों के चेहरे भी खिल उठे। IBC24 से विनोद वाधवा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers