SDM Anil Bhana Viral Video: ' नहीं होता कोई प्रदूषण, पटाखे इतने फोड़िए कि दिवाली भी पड़ जाए फीकी, वायरल हो रहा SDM का वीडियो |

SDM Anil Bhana Viral Video: ‘ नहीं होता कोई प्रदूषण, पटाखे इतने फोड़िए कि दिवाली भी पड़ जाए फीकी, वायरल हो रहा SDM का वीडियो

SDM Anil Bhana Viral Video: ' नहीं होता कोई प्रदूषण, पटाखे इतने फोड़िए कि दिवाली भी पड़ जाए फीकी, वायरल हो रहा SDM का वीडियो

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2024 / 05:03 PM IST
,
Published Date: January 19, 2024 4:51 pm IST

विनोद वाधवा, रतलाम।

SDM Anil Bhana Viral Video: पटाखे जलाने से कोई प्रदूषण नहीं होता यह बात जावरा एसडीम ने एक धार्मिक कार्यक्रम में कहीं जब वे अयोध्या में 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोगों को दिवाली की तरह त्योहार मनाने का आव्हान कर रहे थे जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा हे। जावरा एसडीएम ने कहा कि, कोई कसर मत रखना, होली-दिवाली, स्वतंत्रता दिवस की तरह मनाओ रामलला प्रतिष्ठा का उत्सव।

Read More: Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को शहर के अस्पतालों में जन्म लेंगे 200 से अधिक बच्चे, गर्भवती महिलाओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन की ली डेट

दरअसल, जावरा एसडीएम अनिल भाना ने 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही रामलला प्रतिष्ठा के अवसर को धार्मिक एवं राष्ट्रीय त्यौहार की तरह मनाने का आव्हान किया है। सोशल मीडिया पर एसडीएम भाना का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। गीता भवन में एक धार्मिक आयोजन का यह वीडियो बताया जा रहा है। इस मंच से एसडीएम अनिल भाना कह रहे है कि यह शासकीय कार्यक्रम है, सांस्कृतिक कार्यक्रम है, राष्ट्रीय कार्यक्रम है और धार्मिक कार्यक्रम होकर हमारा कार्यक्रम है। हम इस कार्यक्रम को जैसे होली, दीवाली, 15 अगस्त और 26 जनवरी मनाते है उसी तरह मनाए और पूरी आन- बान- शान के साथ मनाए।

Read More: Kia Seltos New Variants: Kia ने लॉन्च किए Seltos के पांच नए वेरिएंट, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ जानें यहां 

SDM Anil Bhana Viral Video: उन्होनें उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा मैं उम्मीद करता हूं कि हर मंदिर की साफ सफाई हो, हर मंदिर में दीए जले और मैं यहां बैठे पुजारी संघ के मुखिया को आश्वस्त करता हूं कि जितने भी शासकीय मंदिर है। सभी पर विद्युत सजाकर त्योहार मनाए एसडीएम ने यह भी आव्हान किया कि जितनी धूमधाम से हो सके, उतनी धूमधाम से कार्यक्रम को मनाया जाए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers