Rural MLA Dilip Makwana trapped in two pillars of sin-religion

MP News: पाप-धर्म के दो खंभों के बीच फंसे बीजेपी विधायक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पाप-धर्म के दो खंभों के बीच फंसे बीजेपी विधायक Rural MLA Dilip Makwana trapped in two pillars of sin-religion, Rural MLA Dilip Makwana video viral

Edited By :  
Modified Date: May 30, 2023 / 04:26 PM IST
,
Published Date: May 30, 2023 4:24 pm IST

Rural MLA Dilip Makwana video viral

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना का एक पुराना वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी विधायक (Rural MLA Dilip Makwana) मंदिर के खंभों के बीच फंसे दिख रहे हैं। दरअसल, गुणावद स्थित भोलेनाथ मंदिर में पाप- धर्म के दो खंभें मौजूद हैं। मान्यता है कि इन खंभों से निकलने वाला पुण्यात्मा औरप जो ना निकले वो पापी कहलाता है।

Read More: इंटरनेट नहीं चला पाएंगे इस जिले के लोग, प्रशासन ने लगाई पाबंदी, इस वजह से लिया गया फैसला

बता दें कि कुध देर तक तो विधायक (Rural MLA Dilip Makwana) इन खंभों के बीच फंसे रहे और निकलने की कोशिश भी की, लेकिन निकल नहीं पाई। फिर भी उन्होंने प्रयास जारी रहा और थोड़े ही देर में पाप-धर्म के दो खंभों से निकल आए। बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  IBC24 से विनोद वाधवा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 
Flowers