Ratlam SP Rahul Kumar Lodha Transfer: रतलाम: मध्यप्रदेश का रतलाम जिला इन दिनों प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है। गणेश यात्रा पर पथराव की खबर और लाठीचार्ज में एक शख्स के मौत के बाद हिंदूवादी संगठन जिला एसपी की कार्यशैली से नाराज थे। वही इस पूरी घटना के बाद देर रात भोपाल से एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया। इस आदेश में रतलाम एसपी को जिले से हटते हुए भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक बना दिया गया। रातोंरात हुए इस तबादले के बाद पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने आ गए है। वे एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा रहे है।
Viral Video: बाइक से ट्रेन को खींच रहा था युवक, स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के होम डिपार्टमेंट ने तीन भापुसे अफसरों का क ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक़ रतलाम और नरसिंहपुर एसपी बदल दिए गए हैं। लिस्ट के अनुसार रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का भी तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी है।
Ratlam SP Rahul Kumar Lodha Transfer रतलाम एसपी राहुल कुमार को एसपी रेल भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह पर अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर से पुलिस अधीक्षक रतलाम के रूप में कमान सौंपी गई है। इसी तरह एसपी रेल भोपाल मृगाखी डेका को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर का प्रभार दिया गया है।
दरअसल रतलाम में गणेश चतुर्थी के दिन पथराव किये जाने की खबर सामने आई थी। इसके बाद क्षेत्र के हाथीखाना इलाके में नाराज भीड़ ने जमकर बवाल मचाया था और तोड़फोड़ की थी। इस दौरान शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। वही पथराव की घटना की शिकायत होने पर जब जांच की गई तो इन आरोपों को एसपी राहुल कुमार ने गलत पाया और फिर उत्पात मचने वालों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दायर किये गये।
Ratlam SP Rahul Kumar Lodha Transfer इस पूरे मामले पर स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी और संभवतः इसकी शिकायत भी भोपाल में की थी। इसके बाद ही एकाएक जिले के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को हटा दिया गया। वही अब इस तबादले के आदेश शियासत देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस तबादले पर सवाल उठाये हैं। वही भाजपा ने भी उनपर निशाना साधा है।
पूर्व सीएम सिग्विजय सिंह ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा कि, “एमपी में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। रतलाम में कुछ दिन पहले गणेश जी की यात्रा निकाली जा रही थी। झूठी पत्थर फैंकने की बात फैलाकर धर्म विशेष को फंसाने के लिए एसपी पर दवाब बनाया गया। प्लानिंग द्वारा झूठी अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों को फसाने की कहानी का पुलिस ने ईमानदारी से पर्दाफाश किया और षड्यंत्रकारियों को जेल भेजा। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के ऊपर लगातार निर्दोष लोगों को फसाने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन उन्होंने ईमानदारी से भारतीय संविधान तथा क़ानून का पालन करते हुए दंगा कराने के प्रयास को नाकाम किया। मैं उन्हें बधाई देता हूँ।
Ratlam SP Rahul Kumar Lodha Transfer दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, जहां मुख्यमंत्री और डीजीपी को उनकी प्रशंसा करनी थी उन्हें स्थानांतर कर दिया गया। मप्र शासन ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन किया है। यदि निर्दोष लोगों को फँसा देते उनके घरों पर बुलडोज़र चला देते तो खूब शाबाशी मिलती। यह कहां तक जायज़ है?
एमपी में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।
रतलाम में कुछ दिन पहले गणेश जी की यात्रा निकाली जा रही थी। झूठी पत्थर फैंकने की बात फैलाकर धर्म विशेष को फसाने के लिए एसपी पर दवाब बनाया गया।
प्लानिंग द्वारा झूठी अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों को फसाने की…— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) September 12, 2024
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने लाठीचार्ज में हुए शख्स की मौत पर दुःख जताते हुए लिखा कि, “मुझे जानकारी मिली है कि रतलाम में पुलिस की लाठी चार्ज में एक युवा की मृत्यु हुई है। मुझे सुन कर दुःख हुआ। मेरी सहानुभूति उस परिवार से है। पर यह जान कर हैरानी हुई कि उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ। यदि पुलिस की लाठी चार्ज से इसकी मृत्यु हुई है तो जिस अस्पताल में उसका इलाज हुआ क्या उसके शरीर पर कोई घाव थे? क्या उस अस्पताल को पुलिस को सूचित नहीं करना चाहिए था?
मुझे जानकारी मिली है कि रतलाम में पुलिस की लाठी चार्ज में एक युवा की मृत्यु हुई है। मुझे सुन कर दुःख हुआ। मेरी सहानुभूति उस परिवार से है।
पर यह जान कर हैरानी हुई कि उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ। यदि पुलिस की लाठी चार्ज से इसकी मृत्यु हुई है तो जिस अस्पताल में उसका इलाज हुआ क्या…— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) September 12, 2024