Reported By: Vinod Wadhwa
,Ratlam Police Action: Image Source- IBC24
रतलाम : Ratlam Police Action : रतलाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हुए गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये सभी हथियार धार जिले के गंधवानी से खरीदे गए थे, और इन आरोपियों का मकसद इन्हें रतलाम और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचना था।
Ratlam Police Action : पुलिस ने आरोपियों को सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हुए ट्रैक किया। ये बदमाश गंधवानी से हथियारों को खरीदकर रतलाम और आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। इनके हथियारों का शौक केवल स्टेटस सिंबल और दोस्तों के बीच वर्चस्व दिखाने के लिए था।पुलिस ने इन चारों को बिलपांक टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया। इनकी उम्र कम होने के कारण यह अपराध सिर्फ अपनी पहचान बनाने के लिए कर रहे थे। पुलिस इन आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
Ratlam Police Action : रतलाम पुलिस ने बताया कि पुलिस की रडार पर 1000 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं, जिनका इस्तेमाल युवा अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने और अपराधों की योजना बनाने के लिए कर रहे हैं। पुलिस इन अकाउंट्स पर निगरानी रख रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।