4500 mobile number blocked

Ratlam News: साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने पुलिस ने कसी कमर, 4 हजार से भी ज्यादा मोबाइल नंबरों को किया ब्लॉक

Ratlam News: साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने पुलिस ने कसी कमर, 4 हजार से भी ज्यादा मोबाइल नंबरों को किया ब्लॉक

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 08:07 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 8:07 pm IST

रतलाम।Ratlam News: रतलाम पुलिस ने बढ़ते साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए साइबर फ्रॉड में उपयोगी 4,500 मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवाए हैं । ये सभी वही नंबर्स है जिनकी मदद से जालसाज  मासूम लोगों से लाखों की रुपए की ठगी कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Read More: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आबंटन, पूंजीगत व्यय के प्रभावी उपयोग के लिए केंद्र सरकार ने की सराहना

आलम ये है कि, कई बार ठगने के बाद लोग आत्महत्या तक कर रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने ऐसे 4,500 नंबरों को ट्रेस कर उन्हें साइबर सेल की मदद से ब्लॉक करवाया है। ताकि इन नंबरों का उपयोग भविष्य में साइबर फ्रॉड के लिए उपयोग नहीं किया जा सके।

Read More: Regional Industry Conclave: शहडोल में होगा अगला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, सीएम यादव करेंगे देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा

Ratlam News: दरअसल, देश के दूसरे राज्यों में बैठे जलसाज अब छोटे शहरों के साथ साथ गांव-गांव तक अपना जाल फैला चुके हैं । लोगों को छोटा-मोटा लालच और लिंक देकर साइबर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । वहीं पुलिस ने विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से साइबर फ्रॉड से बचने की भी अपील की है और ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगने की बात कही है ताकि ट्रांसफर हुई रकम को समय के पहले फ्रिज किया जा सके।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers