Heavy Security Of Jaya Kishori : (रतलाम) जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर है। सोशल मीडिया पर वह एक स्टार का दर्जा रखती हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग हैं। उनके प्रवचनों और भाषणों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। जया किशोरी की भागवत कथा में बड़ी तदाद में लोग पहुंचते हैं।
मध्य प्रदेश के रतलाम में गांव कनेरी में जया किशोरी की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 12 से 18 अप्रैल तक किया जा रहा हैं। इस आयोजन के लिए भारी भरकम प्रबंध किए गए हैं। कथा रोजाना सुबह 11.45 से दोपहर 3.45 तक होगी।
Heavy Security Of Jaya Kishori : जया किशोरी के काफिले में 32 बुलेट और सात कारें शामिल हुईं। इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई। करीब 2 लाख स्वायर फीट की में पंडाल तैयार किया गया। कथा में करीब 30 से 40 हजार लोग शामिल हुए। गर्मी को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा, पीने के पानी एवं चलित सुविधा घरों की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर की गई है।
जया किशोरी का जन्म और पालन-पोषण कोलकाता में हुआ है। जब वह सिर्फ 7 साल की थी, तब उन्होंने कोलकाता में अपने इलाके में बसंत महोत्सव के दौरान आयोजित सत्संग में गाना गाया था। जब जया किशोरी 10 वर्ष की थीं, तब उन्होंने अकेले “सुंदर कांड” गाया, जिसे लोगों ने पसंद किया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उपचुनाव के लिए मतदान से पहले सेन समाज के 50…
5 hours agoMurder News: बेटे ने अपनी ही पिता को उतारा मौत…
6 hours ago