Bullet shot in land dispute in Ratlam’s Borkheda
रतलाम। जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र बोरखेड़ा गांव जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। गोलीकांड के बाद गांव में तनाव की स्थित बन गई। हालात को देखते हुए मोके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जिसे रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कल देर रात्रि में पिपलौदा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद के चलते इकबाल नाम एक युवक ने लछु सेठ उर्फ लछु सिंधी को गोली मार दी । जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि उपरवाडा के इकबाल का बोरखेड़ा में पोल्ट्री फार्म है, जिसके पास लच्छू सेठ की जमीन होने की बात सामने आ रही है । दोनों का पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गोली पसली में फसे होने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर किया है। IBC24 विनोद वाधवा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
9 hours ago