CM Shivraj Singh’s visit to Ratlam today : भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज रतलात दौरा है। सीएम जिले में लाडली बहना महासम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। CM रतलाम शहर में 4 घंटे तक रहकर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रतलाम शहर के बहुप्रतीक्षित गोल्ड कॉम्प्लेक्स, दो सिटी फोरलेन के भूमि पूजन के साथ CM यहां 1374 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
CM Shivraj Singh’s visit to Ratlam today : शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हितग्राहियों को आवास अधिकार पत्रों का वितरण भी करेंगे। सीएम आज सुबह 11.30 बजे भोपाल से रवाना होकर रतलाम पहुंचेंगे। प्रबुद्ध जनों से चर्चा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात एवं बैठक कर शाम 4 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। CM शिवराज के दौरे के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सीएम के काफिले के दौरान शहर के इन रास्तों को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
15 hours ago