BJP candidate Sangeet Charel complained: रतलाम। प्रदेश में विधान सभा चुनाव जीते एक मात्र निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश्वर डोडियार ने सेलाना विधानसभा सीट से भाजपा को तीसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है। चुनाव के ढेड़ महीने बाद अब अपनी हार को लेकर सैलाना भाजपा उम्मीदवार संगीता चारेल को सोशल मीडिया पर जब एक मैसेज मिला जिसमे भाजपा से विजय हुए रतलाम शहर विधायक चेतन्य कश्यप पर सैलाना से निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार को करोड़ो रूपए की मदद करने की बात कही गई है।
BJP candidate Sangeet Charel complained: इस मैसेज को लेकर पूर्व विधायक संगीत चारेल शनिवार दोपहर को पैलेस रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची और जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा से चर्चा कर विधायक काश्यप पर लगे आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए उक्त मैसेज को झूठा बताया और कहा मैंने कहीं कोई शिकायत नहीं की है। इस तरह का मैसेज चला कर जिसने भी हरकत की है उसका खुलासा होना चाहिए। इसके लिए वे पुलिस कप्तान को वायरल मेसेज के स्क्रीन शॉट के साथ शिकायत कर रही हैं।
BJP candidate Sangeet Charel complained: बाद में पूर्व विधायिका संगीता चारेल भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची । उन्होंने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को पत्र सौंपकर उक्त मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: किसीकी फिसली ज़ुबान, तो कोई बना कुली, देखें इस साल में कौन-कौन नेता हुए ट्रोल का शिकार
ये भी पढ़ें- Corona Cases in Bhopal: कोरोना अलर्ट! फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, राजधानी में मिले दो नए संक्रमित
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
2 hours ago