रतलाम: RATLAM POLICE ACTION अक्सर शराब पीकर वाहन चलाने से बड़ी दुर्घटना होती है। इस हादसे को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार शाराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है। ऐसा ही एक अनोखा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है। जहां शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा आनोखा अभियान चलाया जा रहा है। इस वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read More: Vastu Shastra Tips: तुलसी के पास भूलकर भी न लगाये यह पौधा, वरना घर में रूक सकती है बरकत
RATLAM POLICE ACTION दरअसल, नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए रतलाम पुलिस अनोखा तरीका अपनाया है। पुलिस सड़क पर सफेद चूने से लाइन खींच दी है। चेकिंग में पकड़े गए शराबियों को लाइन पैदल चलने को कहा जा रहा। सही से नहीं चलने पर तुरंत उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है और जो लाइन पर सीधे चल रहे हैं उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया जा रहा है।
Read More: कर्मफलदाता चलने लगे सीधी चाल, इन तीन राशियों की बदलेगी किस्मत, जमकर कृपा बरसाएंगे शनिदेव
रतलाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अनोखा अभियान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने कहा कि लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों की जान-माल की चिंता करते हुए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। लोग नशा करके गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं तो झूठ बोल देते हैं। इसलिए हमने नशेड़ियों का टेस्ट करने सड़क पर चूने की लाइन खींच दी।
रतलाम पुलिस की ये तरकीब भी लाजवाब है !
ब्रीथ एनालाइजर न होने पर शराबियों को ‘रैम्प वॉक’ करवाया जा रहा है,जिसकी चाल बिगड़ी उसकी पर्ची कटी… pic.twitter.com/P1tQGHi1Pk
— Naveen Singh (@Naveen_K_Singh_) November 16, 2024
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
15 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
16 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
16 hours ago