भिंड। Bhind VIdhansabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश में चुनाव का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। जहां एक ओर कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है वहीं दूसरी ओर भाजपा में भी टिकट न मिलने से दुखी नेताओं की बगावत का सिलसिला जारी है। इसी बीच आज यानी रविवार को भाजपा को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है।
Bhind VIdhansabha Chunav 2023 दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से रसाल सिंह नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक रसाल सिंह उमा भारती के कट्टर समर्थक था। उन्होंने इस्तीफा देते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाया है। अपने इस्तीफे में रसाल सिंह ने लिखा है- मैंने भाजपा संगठन के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। सदैव संगठन के हित में कार्य किया लेकिन चूंकि संगठन ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेता को बढ़ावा देकर बिना किसी को सुने चुनावी रण में उतारकर पार्टी के लोकतंत्र की हत्या की है। ऐसे में मेरा उनके लिए प्रचार करना मेरे स्वाभिमान के साथ न्याय नहीं होगा। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से भाजपा संगठन की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
आपको बता दें कि बीजेपी ने भिंड विधानसभा सीट के लिए अमरीश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। आज उन्होंने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।
Satna News: शाकाहारी परिवार को दिया गाय और सुअर के…
12 hours ago