ग्वालियर: Gwalior News मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी ‘सनी देओल’ को जमानत दे दी है। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी ‘सनी देओल’ को चार महीने बाद राहत मिली है। ग्वालियर बेंच की मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। इस मामले में लड़की के बयान के बाद कोर्ट ने आरोपी रिहा किया है।
Gwalior News लड़की ने कोर्ट में कहा कि वह अपनी मर्जी से आरोपी के पास गई थी। उसने यह भी बताया कि वह सनी देओल के साथ पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में थी। हालांकि, लड़की के पिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।
नाबालिग ने अपने बयानों में यह भी कहा है कि वर्तमान आरोपी युवक ने उसके साथ जोर जबरदस्ती नहीं की। वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट से समक्ष भी यह तथ्य पेश किए, जिसके आधार पर कोर्ट ने युवक को कोर्ट ने जमानत दे दी।
आपको बता दें कि यह घटना 29 जुलाई 2024 की है। दरअसल, अपने घर में बिना किसी को बताए एक समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। जिसके बाद वो लापता हो गई थी। फिर पुलिस ने नाबालिग को 20 सितंबर को ग्वालियर से बरामद किया था। जिसके बाद युवती का मेडिकल चेकअप कराया गया। जिसमें खुलासा हुआ कि नाबालिग गर्भवती है। पुलिस मामले की जांच की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।