Randeep Surjewala press conference: भोपाल। मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होने है। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियां जी-जान लगाकर प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी बीच एमपी कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पत्रकार वार्ता कर रहे हैं। पीसी में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी की गब्बर गैंग में आपसी कंपीटीशन चल रही है। इस गब्बर गैंग में सांभा कौन गब्बर कौन ? सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की जनता गब्बर गैंग का वहीं हश्र करेगी जो शोले फिल्म में गब्बर का हुआ था।
रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा दावा करते हुए कहा, कि 2 दिन से भोपाल इनकम टैक्स ऑफिस में तेज गतिविधि देखने को मिली है। इनकम टैक्स के ऑफिस में कई प्रांतों के अधिकारी आ चुके हैं। उनकी गीदड़ भावकी से कांग्रेस नहीं डरेगी। एमपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को डराने की कोशिश की जा रही है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के भविष्य की बोली लगाई गई है। पटवारी घोटाले की जानकारी बीजेपी सरकार को थी। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही युवाओ के भविष्य की बोली लगाई। नर्सिग, पटवारी, व्यापमं घोटाले इसके उदाहरण हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि भोपाल सहित अन्य जिलों में FIR दर्ज हुई। एक करोड़ युवाओं का भविष्य निल किया गया। नर्सिग घोटाले से डेढ़ लाख युवाओं का भविष्य अंधेरे में कर दिया है।प्रदेश में 15-15 लाख में पटवारी की नौकरी बेची गई। पटावरी घोटाले में हुए पेपर लीक की FIR छुपाई गई, क्योंकि FIR में पटवारी भर्ती घोटाले की विस्तृत जानकारी थी। 4 अप्रैल 2023 से 25 2023 अप्रेल तक पटवारी भर्ती घोटाले खुलेआम चलता रहा।
सुरजेवाला ने कहा कि जब घोटाला 4 अप्रैल को खुल गया था तो परीक्षा 25 अप्रैल तक क्यों करवाई गई। पटवारी घोटाला शिवराज सरकार के संरक्षण में हुआ है। कांग्रेस सरकार आने के बाद इन घोटालों की जांच होगी। रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि 18 महीने की सरकार में हमे कम समय मिला। इसलिए हम व्यापम की पूरी जांच नहीं करा पाए। अब सरकार आते ही कांग्रेस व्यापम के दोषियों को सजा देगी।
एफएटीएफ की कसौटी पर खरा उतरने के लिए ईरान ने…
4 hours ago