Tantrik ne shamshan se churai haddiyan

Tantrik ne shamshan se churai haddiyan: नवरात्रि में काला जादू करने के लिए श्मशान पहुंचा तांत्रिक! चिताओं से चुराई हड्डियां, फिर…

Tantrik ne shamshan se churai haddiyan: नवरात्रि में काला जादू करने के लिए श्मशान पहुंचा तांत्रिक! चिताओं से चुराई हड्डियां, फिर...

Edited By :   |  

Reported By: Arun Srivastava

Modified Date: October 4, 2024 / 05:14 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 5:13 pm IST

Tantrik ne shamshan se churai haddiyan: राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में एक तथाकतिथ तांत्रिक द्वारा श्मशान से चिताओं की हड्डियां चुराने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, तांत्रिक ने श्मशान में कल जलाई गयी चिताओं की अस्थि संचय कार्यक्रम के पहले ही चिता की राख से हड्डियां इकठ्ठी कर पोटली में बांध ली। आसपास के लोगों ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और तथाकतिथ तांत्रिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन, मामला कुछ और ही निकला।

Read More: Prayagraj Kumbh Mela 2025: इस बार प्रयागराज महाकुंभ होगा और भी खास, मेले को लेकर IIIT ने की खास तैयारी

पुलिस ने बताया की यह व्यक्ति पागल है। फिर भी शिकायत पर उसे शांति भंग करने के आरोप में जेल भेजा है। वहीं, पुलिस उसे जेल से रिहा होने पर इलाज के लिए पागलखाने भेजने की बात भी कह रही है।थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि, नरसिंहगढ़ का ही रहने वाला यह युवक पवन पिता नारायणप्रसाद नामदेव पहले नगीने बेचने का काम करता था। कुछ दिनों से वो पागलों जैसी हरकते कर रहा था। कपड़े उतारकर हर कभी श्मशान में पहुंच जाता था। इस पागल व्यक्ति ने बुधवार को जलाई गई तीन चिताओं की राख से हड्डीयां एकत्रित कर उन्हें एक काले कपड़े की पोटली में बांध लिया था।

Read More: MLA Babu Jandel News: अपनी ही पार्टी से नाराज हो बैठे विधायक बाबू जंडेल, कांग्रेस की आम सभा से जुड़ा है मामला 

लोगों ने पकड़कर पुलिस को बुलाया और पोटली खुलवाई तो युवक ने हड्डीयां फैलाते हुए कहा कि यह देख लो तुम्हारी जो हो ले लो। थाना प्रभारी चौहान के अनुसार लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पवन को हिरासत में लेकर शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है। जेल से रिहा होने के बाद उसे मानसिक चिकित्सालय भेजा जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो