Wheat kept getting wet in rain despite purchase at Savitri Warehouse

Raisen news: बेमौसम बारिश ने खोली सिस्टम की पोल, खरीदी के बावजूद बारिश में भीग रहा गेहूं

बेमौसम बारिश ने खोली सिस्टम की पोल, खरीदी के बावजूद बारिश में भीग रहा गेहूं Wheat getting wet in rain despite purchase in warehouse

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2023 / 12:53 PM IST
,
Published Date: May 3, 2023 12:53 pm IST

रायसेन। जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश किसानों के लिए अभिशाप बनकर आई तो वहीं समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों के लिए धन की बारिश बनकर आई। नियम विरुद्ध तरीके से गेंहू तोले जा रहे हैं। खरीदी केन्द्रों में गेहूं तुलाई के बाद तत्काल ही उसे वेयरहाउस में रखना होता है, लेकिन खरीदी केन्द्रों पर कहीं क्षमता से अधिक खरीदी की गई तो कहीं गेहूं तुलने के बाद उसे खुले में छोड़ दिया गया।

READ MORE: खेत में इस हालत में मिले पति पत्नी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, जाने पूरा मामला 

इस बारिश से जितना अनाज नहीं भीगता उससे दस गुना कागजों में पानी से भीगने से सड़ा हुआ दिख रहा है। रसूखदारों के वेयरहाउस तो क्या जिला प्रशासन भी मौन साधे रहते है। जिला मुख्यालय से लगे सावित्री वेयरहाउस में यही सब देखने मिला। यहां धर्मकांटे से ट्रालियों से उपज तोली जा रही है और ढेर लगाकर रखे जा रहे हैं। ऐसे में पानी गिरने से गेहूं भीग गया। अब सवाल यह उठता है कि भीगे गेंहू को कहा एडजस्ट किया जाएगा। जिला मुख्यालय के करीब सावित्री वेयरहाउस पर गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है।

READ MORE: बजरंग दल पर बैन लगाने की पुरानी बात पर घिरे सिंधिया, कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए ये बड़े आरोप 

बताया जा रहा है कि यह वेयरहाउस हाउस सांसद रमाकांत भार्गव के रिश्तेदार है। यहां आसमान के नीचे खुले मैदान में हजारों कुंटल गेहूं रखा दिखाई दिया। जब इस मामले में हमने वेयरहाउस के जिम्मेदार और समिति प्रबंधक से बातचीत करना चाहा तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। अब देखना होगा कि ऐसी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होगी। हालांकि, जिला सहकारी बैंक के प्रभारी प्रवन्धक आकाश डीप चौहान ऐसे वेयरहाउस पर कार्रवाई की बात करते है, लेकिन जब सावित्री वेयरहाउस की बात की तो आकाशदीप ने कहा सावित्री वेयरहाउस का निरीक्षण कर तिरपाल से उपज को ढका गया है। IBC24 से संतोष मालवीय की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers