Reported By: Santosh Malviya
,रायसेन। Raisen News: 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह है। लोगों ने अपने -अपने तरीके से तैयारी पूरी कर ली है। शहर हो या गांव हर जगह खुशी का वातावरण है। घर हो या दुकान या सड़क अपने तरीके से भगवा झंडा लहरा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। कल यानी 22 जनवपी के दिन को भव्य और दिव्य बनाने तैयारियां जोरों पर लोगों ने फ्लेक्स लगाकर अपने तरीके से बधाइयां दी जा रही है।
Raisen News: बता दें कि कहीं राम के विराजमान होने पर खुशी है तो कही उत्साह देखने को मिल रहा है कल के दिन को अभूतपूर्व ऐतिहासिक बनाने कल सनातन समाज ने 108 किलो तेल के दीपक जलाने के साथ ही 1100 हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं गायत्री परिवार ने अपने तरीके से तैयारी की है तो बजरंग दल सहित सभी हिन्दू संगठन कल भव्य तरीके से इस त्योहार को मनाने का काम कर रहे हैं।