Reported By: Santosh Malviya
,रायसेन: PHE Office me Daru Murga Party प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी कुछ सरकारी अफसर ऐसे होते हैं जो मनमानी करने से बात नहीं आते हैं। चाहे कितनी भी कार्रवाई कर लो वो करेंगे तो अपने मन का ही चाहे वह गलत काम ही क्यों न हो। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रायसेन से सामने आया है, जहां PHE विभाग के बाबू छुट्टी के दिन ऑफिस में दारू-मुर्गा पार्टी करते नजर आए हैं। बाबू की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
PHE Office me Daru Murga Party सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्यालय में ही बाबू मुर्गा पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके टेबल पर गिलास भी देखी जा सकती है। वहीं, वीडियो में बाबू के साथ कुछ और लोग भी देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं जब किसी ने बाबू की दारू पार्टी का वीडियो बनाया तो उन्होंने बड़े बेखौफ होकर कहा कि बना लो वीडियो हमारा कुछ नहीं होगा।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो कल यानि शनिवार का है, जब कार्यालय की छुट्टी थी। छुट्टी के दिन का फायदा उठाते हुए बाबू और विभाग के कुछ अफसरों ने कार्यालय को ही बीयर बार बना डाला। गौर करने वाली बात ये है कि भीषण गर्मी में जहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस हैं और ऐसे में जिस विभाग के जिम्मे पानी सप्लाई का काम है वो खुद पैग लगाते बैठे हैं। जब अधिकारी ही टून्न होकर मुर्गा खाते रहेंगे तो जायज सी बात है कि जनता तो पानी के लिए तरसेगी ही। अब देखना होगा कि प्रशासन पार्टी करने वाले अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है?
Raisen News : रेप के आरोपी संत विजयदास की मौत।…
4 hours agoभोपाल में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव…
6 hours agoRape With Two Sisters : दो दोस्तों ने सगी बहनों…
6 hours ago