संतोष मालवीय, रायसेन। Buffalo Fight in Raisen: मध्यप्रदेश के रायसेन में दीपावली के एक दिन बाद पाड़ों की लड़ाई होती है। लगभग 80 साल से चली आ रही इस परंपरा का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और सैकड़ों की संख्या में लोग इस इन पाड़ों की लड़ाई को देखने पहुंचते हैं।
बता दें कि लगभग 80 साल पुरानी इस परंपरा में दो पाड़ों को लड़ाया जाता है, जिसमें एक पाड़ा जीतता है तो वहीं दूसरे पाड़े की हार होती है। आपको बता दें कि इस बार पाड़ों की लड़ाई स्थानीय चोपड़ा मोहल्ले के पीछे खेत में हुई, जहां कलुआ पाड़ा और भूरे पड़े के बीच में लगभग 25 मिनट तक चली। लड़ाई को बड़ी संख्या में आम जनता देखती नजर आई। लगभग 25 मिनट तक चली इस लड़ाई के बाद कलुआ पड़े ने भूरे पड़े को हरा दिया भूरा पड़ा मैदान छोड़कर भागता नजर आया।
#SarkarOnIBC24 : ‘बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30…
10 hours agoFace To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
12 hours ago