ग्वालियर: Rain in Gwalior, but potholes filled with rain water मानसून का इंतजार कर रहे ग्वालियर शहर को आज गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। लेकिन मानसून की पहली ही बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी, शहर में जगह-जगह पानी भर गया। हालत ये है कि ग्वालियर शहर का सबसे पॉश इलाका पानी से लबालब हो गया है। एक घंटे की बारिश में जलमग्न के हालत है, लोग अपने घरों में कैद हो गए है।
ये नाजरा ग्वालियर के बंसत बिहार, माधव नगर, विवेक नगर, चेतकपुरी का है। वहीं करोड़ों रुपये से बनी सड़कें पहली बारिश ही नहीं झेल पाई और उखड़ गईं। थोड़ी से बारिश में ही हालात ख़राब हो गए हैं। ग्वालियर में सीजन की पहली तेज बारिश हुई। इसके कारण शहर भर में जलभराव के हालत बन गए। वहीं बाजारों में बनी इमारतों के तलघरों में पानी भर गया।
Rain in Gwalior, but potholes filled with rain water जबकि शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निचले इलाकों में एक घंटे की बारिश में करीब दो फीट पानी भर गया। वहीं सड़कों की हालत भी बेहद खराब थी, क्योंकि जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी। माधव नगर में ये हालत है कि लोग अब 4 से 5 घंटे के लिए अपने घरों में कैद हो गए हैं, जब पानी उतरेगा, तभी वह घर से निकल सकते है।
Follow us on your favorite platform: