भोपाल। MP Weather Update : देश भर में इस समय मानसून का दौर जारी है। कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं मध्यप्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। कई राज्यों में तो बारिश ने नाता ही तोड़ लिया है वहीं लोग उमस से परेशान हो रहे हैं। एमपी में एक बार फिर मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। जिसके बाद आज 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। इस कारण प्रदेश में मंगलवार यानि आज से फिर तेज बारिश का सिस्टम बन रहा है। एमपी के अशोकनगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा और बुरहानपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी
सोमवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सिवनी में 19, गुना में 8, नर्मदापुरम में 0.1, शिवपुरी में 7, मंडला में 1, रीवा में 4, सतना में 1 मिली मीटर बारिश हुई। भोपाल में बिजली की चमक के साथ रात को हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहा।