Railway's big action in train accident case

ट्रेन हादसे की जांच के बाद रेलवे का बड़ा एक्शन, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग के 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज

train accident case : इटारसी-जबलपुर के बागरातवा के समीप अप ट्रैक की मालगाड़ी के लूप लाइन में जाने के मामले में रेल प्रशासन ने एक्शन लिया।

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2023 / 11:00 AM IST
,
Published Date: June 26, 2023 11:00 am IST

जबलपुर : train accident case : इटारसी-जबलपुर के बागरातवा के समीप अप ट्रैक की मालगाड़ी के लूप लाइन में जाने के मामले में रेल प्रशासन ने एक्शन लिया। रेलवे ने सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग के 3 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। जांच के बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और टेक्नीशियन को बर्खास्त कर दिया है। जांच में पाया गया है कि इन कर्मचारियों ने सिग्नल और पॉइंट के सुधार कार्य के बाद सिग्नल टेस्टिंग नहीं की थी।

यह भी पढ़ें : IAS नियाज़ खान ने किया ट्वीट, विश्व में 57 मुस्लिम देश..कुछ को छोड़ कर सभी की हालत खस्ता

22 मार्च को लूप लाइन में पहुँच गई थी मालगाड़ी

train accident case : बता दें कि, बीते 22 मार्च को जबलपुर-इटारसी के बीच बागरातवा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के अचानक दूसरे ट्रैक पर पहुंच गई। इस घटना के बाद जबलपुर मंडल में रेल यातायात ठप हो गया था। जिससे रेलवे में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद इटारसी से जबलपुर के बीच अप और डाउन लाइन की एक दर्जन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया था। सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम अधिकारी पिपरिया, इटारसी से बागरा तवा पहुंचे थे और सुधार कार्य करवाया था।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजधानी दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें पूरा कार्यक्रम 

हो सकता था बड़ा हादसा

train accident case :जानकारी के अनुसार 22 मार्च को कोयले से भरी एक ट्रेन जबलपुर से इटारसी की तरफ आ रही थी। शाम करीब 5:20 बजे बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अप लाइन का सिग्नल था। अप लापइन से ट्रेन डाउनलाइन (इटारसी से जबलपुर जाने वाले ट्रैक) पर पहुंच गई। ट्रैक पर मालगाड़ी पहुंची थी, उसके सामने से यदि कोई ट्रेन आ रही होती तो बड़े हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। वहीं अब इस मामले की जांच पूरी होने के बाद तीन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers