Rahul Gandhi's MP visit

Rahul Gandhi’s MP visit : आज एमपी दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, रोड शो कर जनता से कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की करेंगे अपील

Rahul Gandhi's MP visit: Rahul Gandhi will be on MP tour today, will appeal to the public to vote in support of Congress by doing a road show.

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2023 / 06:32 AM IST
Published Date: November 13, 2023 6:29 am IST

Rahul Gandhi’s MP visit : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। 15 नवंबर से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इसके पहले कांग्रेस और भाजपा नेता धुआंधार प्रचार में जुड़े हुए हैं। कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं को लगाताार प्रदेश में दौरा हो रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को भोपाल में रोड शो और कॉर्नर मीटिंग करेंगे। राहुल गांधी इस दौरान भोपाल की उत्तर मध्य और नरेला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। राहुल गांधी का रोड शो करीब 2 घंटे तक भोपाल में चलेगा।

read more : Rashifal : आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास, जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेंगे शुभ समाचार

Rahul Gandhi’s MP visit : बता दें​ कि, भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मजबूत पकड़ मानी जाती है, लेकिन इस बार इस सीट पर उलट फेर के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस बार कांग्रेस ने विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन पार्टी के फैसले के खिलाफ उनके भाई आमिर अकील निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के एक अन्य नेता नासिर इस्लाम भी इस सीट से निर्दलीय खड़े हैं, जबकि भाजपा ने इस बार इस विधानसभा सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।

Rahul Gandhi’s MP visit : इसी तरह नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी लगातार तीन बार से जीतती आ रही है, सीट पर बीजेपी के मंत्री विश्वास सारंग और कांग्रेस के मनोज शुक्ला के बीच मुकाबला है। जबकि भोपाल की मध्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गा नारायण सिंह के बीच मुकाबला है।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp