इंदौर: Rahul Gandhi Targets Media कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि समाचार माध्यम बेरोजगारों, किसानों और मजदूरों की समस्याओं के बजाय सत्ता के शीर्ष पर बैठे राजनेताओं, फिल्मी कलाकारों और क्रिकेटरों को खास तरजीह दे रहे हैं। गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के तहत इंदौर के राजबाड़ा चौराहे पर सभा में कहा, ‘‘हम प्रेस से कहते हैं कि बेरोजगारी, कृषि कर्ज माफी, किसानों और मजदूरों की बात करो, लेकिन ये (मीडियाकर्मी) बताते हैं कि ऐश्वर्या राय ने कैसे कपडे़ पहने हैं या शाहरुख खान ने क्या बोल दिया या विराट कोहली ने कैसे चौका मारा?’
Read More: 27 साल की लेडी टीचर पर आया कॉलेज स्टूडेंट का दिल! भरी क्लास के सामने कर दिया ये काम
Rahul Gandhi Targets Media उन्होंने दावा किया कि मीडिया आम लोगों की आवाज बनने की असली लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के बजाय बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रहा है। गांधी ने कहा, ‘‘टीवी देखते वक्त जब आप समाचार चैनल बदलते हैं, तो पहले पांच चैनलों पर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी और छठे चैनल पर (गृह मंत्री) अमित शाह दिखाई पड़ते हैं। …लेकिन चैनलों पर आपको किसान का चेहरा और मजदूर के आंसू नहीं दिखने वाले।’’
Read More: ‘भेड़िया’ ने तीसरे दिन की मोटी कमाई, जानें वरुण धवन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों कदमों ने ‘‘देश का सबसे बड़ा नुकसान’’ कर दिया है। उन्होंने कहा,‘‘जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती, वह काम नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया है।’’ गांधी ने बताया कि मध्यप्रदेश में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के पांचवें दिन वह सूबे के सबसे बड़े शहर इंदौर में रविवार को आठ घंटे पैदल चले।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह अपनी पार्टी के लोगों से कहेंगे कि इंदौर को भारत के सबसे बड़े ‘लॉजिस्टिक्स’ (माल के परिवहन एवं आपूर्ति का काम) केंद्र के रूप में उसी तरह विकसित किया जाए, जिस तरह अमेरिका में शिकागो को विकसित किया गया।
गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान इंदौर में समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों के साथ एक दिव्यांग व्यक्ति भी यात्रा में शामिल हुआ और गांधी कुछ देर के लिए उसकी व्हीलचेयर धकेलते नजर आए। पदयात्रा से चंद पलों का अवकाश लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोटरसाइकिल की सवारी करते भी दिखाई दिए।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
9 hours ago