भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच आज कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एमपी दौरे पर रहेंगे।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल आज शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। साथ ही यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, संगठन के प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई नेता भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।