इंदौर, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को महू में डॉ. बीआर आंबेडकर की जन्मस्थली पर बने उनके स्मारक पहुंचे और संविधान निर्माता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इंदौर से करीब 25 किलोमीटर दूर महू में कांग्रेस की ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली में शामिल होने के बाद खरगे और गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ आंबेडकर स्मारक पहुंचे।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के सचिव राजेश वानखेड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘आंबेडकर स्मारक स्थल पर खरगे, गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी के वक्त भगवान बुद्ध की वंदना की गई। कांग्रेस नेताओं ने स्मारक में आंबेडकर की प्रतिमा को नमन किया।’
वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि ये कांग्रेस नेता करीब 15 मिनट तक आंबेडकर स्मारक में रहे और प्रार्थना की।
कांग्रेस की रैली के आयोजन के बीच आंबेडकर जन्मस्थली पर बने स्मारक में पिछले दो दिनों में सियासी नेताओं की लगातार आवाजाही देखी गई।
इससे पहले, इंदौर में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव महू में आंबेडकर जन्मस्थली पर बने स्मारक पहुंचे थे और संविधान निर्माता के सामने शीश नवाया था।
आंबेडकर ने ब्रितानी राज के सैन्य अफसर रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की संतान के रूप में 14 अप्रैल 1891 को महू के काली पलटन इलाके में जन्म लिया था। इस स्थान पर उनका स्मारक बनाया गया है।
भाषा हर्ष संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)