PSC Mains, Patwari Recruitment Exam Latest Updates

PSC मेंस और पटवारी परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों में बढ़ा आक्रोश, उच्च शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

PSC Mains, Patwari Recruitment Exam Latest Updates DAVV परीक्षा के साथ ही PSC मेंस और पटवारी भर्ती परीक्षा भी एक साथ हो रही

Edited By :  
Modified Date: March 10, 2023 / 08:51 AM IST
,
Published Date: March 10, 2023 8:51 am IST

PSC Mains, Patwari Recruitment Exam Latest Updates: इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बीएड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी है। DAVV परीक्षा के साथ ही PSC मेंस और पटवारी भर्ती परीक्षा भी एक साथ हो रही हैं। अब विद्यार्थियों ने बीएड की परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग रखी है। मगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ इन्कार कर दिया है।

Read more: सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा आज, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात 

विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र

वहीं ऐसे में विद्यार्थी परेशान हो गए हैं और आक्रोशित होकर कुलपति से भी गुहार लगाई है। लेकिन उन्होंने भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है।

आपको बता दें कि विद्यार्थियों को यह दिक्कतें 20 मार्च की तारीख पर होने वाले इन तीन परीक्षाओं को लेकर है। PSC मेंस, पटवारी भर्ती के साथ DAVV के पेपर को एक ही दिन रखे गए हैं। यह परीक्षा शहर में 1 ही दिन में होने को है।

Read more: ‘CM के खिलाफ मुंह खुला तो जान से हाथ धो बैठोगी, 30 करोड़ रुपए लो और…’ स्वप्ना सुरेश को मिली धमकी 

छात्रों ने डेट बढ़ाने की रखी मांग

PSC Mains, Patwari Recruitment Exam Latest Updates: छात्रा का कहना है कि बीएड पाठ्यक्रम के कई विद्यार्थियों ने पटवारी के लिए आवेदन कर रखा है। उनकी परीक्षा 20 मार्च को रखी है। इस तारीख वाला करिकुलम डेवलपमेंट एंड स्कूल विषय का पेपर आगे बढ़ाएं। परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस ठाकुर का कहना है कि विश्वविद्यालय के सामने अभी सिर्फ दो विद्यार्थियों ने आवेदन दिए है। वैसे बीएड पाठ्यक्रम में आठ से दस हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पेपर आगे बढ़ाने से बाकी विद्यार्थी परेशान होंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers