स्वदेशी और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा दें, पर्यावरण की रक्षा करें: भागवत |

स्वदेशी और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा दें, पर्यावरण की रक्षा करें: भागवत

स्वदेशी और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा दें, पर्यावरण की रक्षा करें: भागवत

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 09:26 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 9:26 pm IST

जबलपुर, आठ नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को संगठन के सदस्यों से स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने को कहा।

भागवत आरएसएस के मध्य क्षेत्र के ‘महाकौशल प्रांत’ के 60 से अधिक प्रचारकों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। मध्य क्षेत्र में मध्य भारत, मालवा और छत्तीसगढ़ आता है।

भागवत ने कहा, ‘‘स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें। कुटीर उद्योगों से प्राप्त वस्तुओं के उपयोग और प्रचार पर ध्यान दें।’’

बैठक में भाग लेने वाले एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने सदस्यों से भारतीय मूल्यों के साथ संयुक्त परिवार व्यवस्था को बढ़ावा देने को भी कहा।

आरएसएस पदाधिकारी ने कहा, ‘‘भागवत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे परिवार की अवधारणा और मूल्यों को बढ़ावा दें। उन्होंने प्रचारकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने और लोगों में नैतिक जिम्मेदारी को समझने के लिए भी कहा। उन्होंने सभी को पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल न करे और बिजली की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए।’’

शाम को भागवत ने रामपुर में कॉलेज के छात्रों के साथ आरएसएस की शाखा का दौरा किया। भागवत सोमवार को नागपुर के लिए रवाना होंगे।

भाषा दिमो

खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers