Pritam Singh Lodhi will again take membership of BJP

BIG NEWS : प्रीतम सिंह लोधी की होगी भाजपा वापसी? 3 मार्च को ले सकते हैं सदस्यता, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिए ये संकेत

Pritam Singh Lodhi will again take membership of BJP: भाजपा से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी की फिर घर वापसी हो सकती है।

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2023 / 07:33 PM IST
,
Published Date: February 27, 2023 7:33 pm IST

Pritam Singh Lodhi will again take membership of BJP : भोपाल। मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने निकलकर आई है। भाजपा से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी की फिर घर वापसी हो सकती है। यानी वे फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 3 मार्च को शिवपुरी के पिछोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में वे BJP की सदस्यता ले सकते हैं। इसकी पुष्टि खुद प्रीतम लोधी ने की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस संबंध में संकेत दिए हैं। प्रीतम लोधी ब्राहम्णों और कथावाचकों पर विवादित बयान दे चुके हैं।

read more : International Women’s Day Special : आजाद देश की पहली ​महिला सीएम सुचेता कृपलानी, कैसा रहा इनका राजनीतिक जीवन…जानें यहां

Pritam Singh Lodhi will again take membership of BJP : इसी बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। गोविंद सिंह ने प्रीतम लोधी के बीजेपी में शामिल होने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रीतम लोधी कभी इस डाल कभी उस डाल उछल कूद करते रहते हैं। उनका कोई जनाधार नहीं है।

read more : Turkey में फिर आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, जमींदोज हुई कई इमारते, राहत एवं बचाव कार्य जारी 

Pritam Singh Lodhi will again take membership of BJP : वहीं गुना के चांचौड़ा की महिला नेता प्रियंका मीणा पेंची ने भी रविवार को भोपाल पहुंचकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली। उनके साथ करीब 100 समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थामा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें