देवास: Structure of Ram Mandir प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर के महंत गोपालनाथ पुजारी इन दिनों चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। दरअसल, 25 जनवरी को महंत गोपालनाथ पुजारी की बेटी की शादी है। शादी के लिए छपवाया गया अनोखा निमंत्रण कार्ड चर्चा में है।
Read More: ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त टक्कर, 3 युवकों की मौत, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
Structure of Ram Mandir इस विवाह पत्रिका की खास बात ये है कि कार्ड पर नीचे की ओर राम मंदिर का स्ट्रक्चर बनाकर ‘धन्यवाद मोदीजी’ लिखा हुआ है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ये विवाह पत्रिका पोस्ट कर न्योता भेजा गया है। इसमें लिखा है कि धन्यवाद मोदीजी ! मैं बेहद खुश हूं कि श्रीराम का अयोध्या में मंदिर बनने जा रहा है। पूरा परिवार बेहद खुश है। मैं भी माता टेकरी मंदिर पर पुजारी हूं और मंदिर की अहमियत जानता हूं। महंत की बेटी माधुरी की शादी कार्ड में राम मंदिर का स्ट्रक्चर उनके भाई पुजारी विनय ने बनवाया है।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
4 hours ago