Principal Counseling Date Update : भोपाल। मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में प्राचार्य के पद हेतु आज से काउंसलिंग की प्रक्रिया रखी गई थी जो अब संशोधन कर तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। एमपी के हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी, व्याख्याता से हायर सेकेंडरी प्राचार्य पद की काउंसलिंग में संशोधन किया है।
Principal Counseling Date Update : बता दें कि आज से हर जिले में काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होनी थी लेकिन अब 29 1 अगस्त और 2 सितंबर को तारीख परिवर्तित की गई है। ये बड़ा फैसला रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए लिया गया है। अब काउंसलिंग की प्रक्रिया त्योहार के बाद ही होगी।
CM Dr Mohan Yadav News : स्वामित्व योजना में 46…
10 hours ago