President Draupadi Murmu in Ujjain
उज्जैन। President Draupadi Murmu in Ujjain : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय एमपी दौरे पर हैं जहां उन्होंने बुधवार को इंदौर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तो वहीं आज उज्जैन में बाबा महाकाल की नगरी पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उज्जैन में सफाई मित्र सम्मेलन में पहुंचकर संबोधित किया। वहीं उज्जैन के होटल रुद्राक्ष में सफाई मित्र सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच सफाई मित्रों को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और अन्य नेताओं की मौजूदगी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन में सदियों से संस्कृति और सभ्यता की परंपरा निरंतर अस्तित्व में बनी हुई है। उज्जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र भी रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ने स्वच्छ भारत अभियान में देशभर में दूसरा स्थान पाया है। इंदौर सात बार से देशभर में सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है। सबसे स्वच्छ राजधानी का गौरव भी भोपाल को मिला है।
राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने अपनी जनसेवा की यात्रा स्वच्छता के कार्य से ही की थी। नोटिफाइडड एरिया काउंसिल की अध्यक्ष रहने के दौरान मैं प्रति दिन एक वार्ड से दूसरे वार्ड जाती थी। सफाई कार्य का निरीक्षण करती थी। इस दौरान अच्छे कामों को देखकर खुशी होती थी। पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता अभियान देशव्यापी अभियान बन गया है। इससे देश में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
आगे राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि मध्यप्रदेश के कई शहरों को सफाई मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। 2025 तक चलने वाले स्वच्छता भारत मिशन के दूसरे चरण के दौरान हमें संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पूरा करना है। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन का अंत जय महाकाल के जयघोष के साथ किया।
उज्जैन: सफाई मित्र सम्मेलन LIVE @rashtrapatibhvn | #MPNews | #MadhyaPradesh |
@GovernorMP https://t.co/pRkkUEYNdU— IBC24 News (@IBC24News) September 19, 2024