Mp urban body elections: भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां चल रहीं हैं। कल प्रदेश के 133 निकायो में 1 करोड़ 53 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 11 नगर निगम भी शामिल है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए एक निर्देश जारी किया है। जिसमें आज शाम तक बाहरी व्यक्तियों को चुनाव क्षेत्र की सीमा छोड़ने के निर्देश दिए गए है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें- स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 30 घंटे तक भूखी-प्यासी स्कूल में बंद रही छात्रा
Mp urban body elections: राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता के अलावा अन्य व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर आयोग ने सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को इसके निर्देश दिए। मतदान दिवस की पूर्व संध्या से मतदान दिनांक को सम्मिलित करते हुए ऐसे व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर करें जो मतदाता नहीं हो। हालांकि बीमार व्यक्ति, दूध या अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री लाने वालों को इसमें छूट रहेगी। इसके अलावा मतदान के दिन प्रत्याशी दो वाहनों का ही उपयोग कर सकेंगे, जबकि इन वाहनों की अनुमति भी जिला निर्वाचन अधिकारी से लेनी होगी।
ये भी पढ़ें- Indore Urban Body Elections 2022 : निकाय चुनाव का ‘दंगल’ | मतदान दल मतदान केंद्रों की ओर रवाना…
Mp urban body elections: राज्य निर्वाचन आयोग नें बिजली व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी दिए है। आयोग ने मतदान और मतगणना के दिन निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के के लिए विद्युत कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नगरीय निकाय निर्वाचन के 6 जुलाई और 13 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन और 17 तथा 18 जुलाई को होने वाली मतगणना के दिन बिजली की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए गए है।
Ujjain Crime News: ननद का सम्मान ना करना बहू को…
3 hours agoAlirajpur News : ASI ने खुद को मारी गोली |…
4 hours ago