Preparations for the 16th assembly of MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद अब 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। तैयारी को लेकर आज विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय कर्मचारी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नई विधानसभा के गठन की तैयारियों को लेकर समीक्षा हुई।
Preparations for the 16th assembly of MP: बैठक में तय किया गया कि नव निर्वाचित विधायकों की उत्साह के साथ आगवानी की जाएगी। उसको लेकर विधानसभा सचिवालय परिसर में स्वागत द्वारा तैयार किया जा रहा है। निर्वाचित प्रमाण पत्र देखकर विधायकों को परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वागत सत्कार के और आवासों की व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई है। साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने के लिए 70 से ज्यादा आवास अन्य विभागों से भी मांगे गए हैं। विधायक विश्रामगृह सहित सरकारी गेस्ट हाउस और कक्ष विधायकों के लिए आरक्षित किए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है।
Preparations for the 16th assembly of MP: आगे उन्होंने बताया कि जो सदस्य निर्वाचित नहीं हुए है उनसे आवास खाली करने का आग्रह किया है, जिसमे से कुछ ने आवास खाली कर दिए है। जल्द ही बाकियों से भी आवास रिक्त करवाने की तैयारी है। क्योंकि 100 से 125 विधायकों को आवास की जरूरत रहेगी। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न हुई है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 163, कांग्रेस के 66 के साथ ही एक अन्य उम्मीदवार जीत कर आए हैं।
ये भी पढ़ें- Post Matric Scholarship: 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं, इस स्कॉलरशिप का फायदा उठाकर पूरी करें पढ़ाई
ये भी पढ़ें- Narottam Mishra Video: हार के बाद भोपाल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, सायराना अंदाज में दर्द किया बयां
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें