भोपाल। Bhopal Global Investor Summit : मध्यप्रदेश के भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां चल रहीं हैं लेकिन अगर इस समिट में खर्च की बात करें तो लगभग 100 करोड़ का खर्चा होने वाला है। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम तैयारियों में जुटा हुआ है। ये ग्लोबल इन्वेस्टर समिट फरवरी में होने वाली है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस समिट में देशभर के औद्योगिक घरानों से लेकर दुनियाभर के 2 हजार से ज्यादा से उद्योगपति शिरकत करेंगे।
बता दें कि शहर को स्वच्छ और सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 100 करोड़ की लागत आएगी। सड़कों के निर्माण साथ-साथ स्ट्रीट लाइट और ट्रैफिक के नियमों के तहत ज़ेबरा क्रॉसिंग और कई और निर्माण करने के लिए सरकार को एजेंसिंयों ने प्रपोजल भेजा है। दीवारों पर पेंटिंग और होने वाले कार्यक्रम के दिन फूलों की सजावट में भी लाखों रुपए खर्च होंगे। इस संबंध में शुक्रवार को नगर निगम समेत सभी एजेंसियों ने पीएस को बैठक में जानकारी दी है।
भोपाल शहर के रास्तों की सबसे पहले स्ट्रीट लाइन को ठीक किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रोड से राजभवन तक फसाड लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा अन्य रास्तों पर रंगबिरंगी लाइटें लगाई जानी है। साथ ही सेंट्रल वर्ज पर रंगबिरंगे फूलों के साथ ही दहीवारों पर भोपाल की संस्कृति को दिखाते ही कलाकृतियां बनाई जाएंगी। इस रास्तों के सेंट्रल वर्ज को ठीक किया जाएगा।
Follow us on your favorite platform: