Mandalam Sector Committees: भोपाल। नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस ने अगला विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ताकत लगाना अभी से शुरु कर दी है। जिसके तहत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी को कसने की कवायद शुरु कर दी है। दरअसल कांग्रेस ये मानती है कि बीजेपी के संगठन से मुकाबला करना है तो कांग्रेस को भी अपने संगठन को जमीन पर मजबूत करना होगा। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने मंडलम सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में फिर उठी छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग, सरकार को घेरने की तैयारी में NSUI
Mandalam Sector Committees: मंडलम सेक्टर कमेटियों के सह प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल पार्टी ने 50 फीसदी से भी ज्यादा मंडलम कमेटियों का गठन कर लिया है। और जल्द ही बाकी बची हुई मंडलम कमेटियों का गठन और पुनर्गठन भी कर लिया जाएगा। फिलहाल कमलनाथ के निर्देश के बाद कांग्रेस मंडलम सेक्टर कमेटियों की समीक्षा कर रही है। उधर बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने कांग्रेस की मंडलम कमेटियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस 50 फीसदी की बात कर रही है अगर 2 फीसदी भी जमीन पर मंडलम कमेटियां बनी हों तो सूचि सार्वजनिक करें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
3 hours ago