Chhindwara Assembly News

MP Assembly News: चुनाव नतीजों से पहले मतगणना केंद्र पर तैयारियां जारी, आज होगा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

Chhindwara Assembly News मध्य प्रदेश में आज चुनाव नतीजों से पहले छिंदवाड़ा में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2023 / 06:25 AM IST
,
Published Date: December 3, 2023 6:24 am IST

Chhindwara Assembly News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने जा रही है। चुनाव नतीजों से पहले हर मतदान केंद्र में तैयारियां तेजी से चल रही है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही है। वोट गिनने के लिए कर्मी मतदान केंद्र पहुंच गए है। मध्य प्रदेश में इस साल राज्य में 77.15% मतदान हुआ, क्योंकि लगभग 4.32 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मैदान में मौजूद उम्मीदवारों की किस्मत तय कर दी।

Chhindwara Assembly News: 17 नवंबर को राज्य के 64626 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था और इतनी ही संख्या में ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था, चुनाव मैदान में उतरे 2533 उम्मीदवारों की किस्मत इन ईवीएम में कैद है जिसका फैसला आज होगा। सुबह 8 बजे से मतदान पेटियां खुलेंगी जिसके बाद सबसे पहले मत पेपर की काउंटिग होगी उसके बाद ईवीएम मशीन की काउंटिग होगी।

ये भी पढे़ं- Tamil Nadu Weather Update: चेन्नई में अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी, बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका

ये भी पढे़ं- Tamilnadu Bus Accident: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में बस हुई हादसे का शिकार, 1 की मौत 20 घायल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers