Face To Face Madhya pradesh

39 की तैयारी, कितनी दमदार उम्मीदवारी? चुनाव की घोषणा से भाजपा ने क्यों किया उम्मीदवारों का ऐलान?

Face To Face Madhya pradesh : मध्यप्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

Edited By :   Modified Date:  August 17, 2023 / 11:01 PM IST, Published Date : August 17, 2023/11:01 pm IST

भोपाल : Face To Face Madhya pradesh : मध्यप्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया है। हालांकि ये सभी वो सीटें हैं जहां वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें हैं, जहां बीजेपी लगातार दो या तीन बार से चुनाव हार रही है। इस सूची में सिंधिया के समर्थक का टिकट कटा भी है और मिला भी है। नेताओं के बेटे और बहू को टिकट मिला है। पिछले चुनाव के बागी पर भी भारोसा जताया है।

यह भी पढ़ें : Bomb blast during Gadar-2 screening : गदर-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बदमाशों ने थिएटर पर फेंका देशी बम 

Face To Face Madhya pradesh :  संगठन के युवा चेहरों के साथ 10 साल बाद भी लोगों को टिकट मिला है। तो वहीं ऐसे नेता को भी टिकट दिया गया जो सुबह तक किसी और पार्टी में थे और शाम को बीजेपी से टिकट पा गए। यानी सारे समीकरण साधने की कोशिश की गई है और जबरदस्त चुनावी माहौल एक महीने पहले बीजेपी ने शुरु कर दिया। पहली सूची में 2018 में चुनाव हारे 14 चेहरों को फिर से मौका दिया है। इनमें चार पूर्व मंत्री ललिता यादव, लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे और नाना भाऊ मोहोड़ भी शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें