Pregnant woman gives birth to child in train

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, बोगी बनी ऑपरेशन थिएटर, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित

child birth in train : जिले से एक सुखद वाक्या सामने आया है। यहां ट्रेन की बोगी ऑपरेशन थिएटर बन गई और ट्रेन में ही बच्चे की किलकारी सुनाई दी।

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2023 / 08:31 PM IST
,
Published Date: February 25, 2023 7:41 pm IST

नरसिंगपुर : child birth in train : जिले से एक सुखद वाक्या सामने आया है। यहां ट्रेन की बोगी ऑपरेशन थिएटर बन गई और ट्रेन में ही बच्चे की किलकारी सुनाई दी। यहां सूरत से रीवा जा रही महामाया एक्सप्रेस में सियावाति नाम की महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन के अटेंडेंस द्वारा इसकी सूचना नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को दी गई।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, इस मामले में पूरे देश में नंबर वन… 

child birth in train :  नरसिंहपुर के डिप्टी एसएस द्वारा रेलवे मेडिकल ऑफिसर को जानकारी दी गई और रेलवे मेडिकल ऑफिसर की टीम ने ट्रेन में चढ़कर चलती ट्रेन में महिला की सफल डिलीवरी कराई जिससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें : Nagaland Election 2023: सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चाहते हैं बुनियादी सुविधाएं और नौकरी 

child birth in train :  मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक बोगी को ही ऑपरेशन थिएटर बनाया गया और आवश्यक डॉक्यूमेंट से सफल डिलीवरी कराई गई है। डिलीवरी के बाद यात्री महिला आगे के लिए पति के साथ रवाना हो गई और जाते-जाते उन्होंने रेलवे का आभार भी प्रकट किया ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers