Poster war of Congress: भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जनता तक अपनी पहुंचाने के लिए पोस्टर वार शुरु कर दिया है। भोपाल से लेकर हर जिले में कमलनाथ को भावी सीएम प्रोजेक्ट कर लोकलुभावन वादों की झड़ी लगाई जा रही है। कांग्रेस ने दावा किया कि कमलनाथ ने जो घोषणाएं पूर्व में की थी, उनको पूरा किया.. अब जो वादे किए जा रहे हैं, वो भी पूरे होंगे। हालांकि इन वादों पर जनता कितना भरोसा करेगी ये तो नहीं पता लेकिन बीजेपी को कांग्रेस के वादों पर जरा भी भरोसा नहीं है। जाहिर है कि लोकलुभावन वादों पर वार-पलटवार के साथ अपना-अपना चुनावी एजेंडा फिक्स किया जाने लगा है। आज यही हमारी डिबेट का टॉपिक है, जो सीधा जनता यानी आपसे से जुड़ा हुआ है। इसलिए आज पूरा डिबेट जरूर देखिए जिसका नाम है- कांग्रेस का पोस्टर वार, अब वादों पर दारोमदार।
सारे सपने होंगे साकार.. जब प्रदेश में होगी कमलनाथ सरकार.. इस स्लोगन के साथ कांग्रेस ने एमपी में चुनावी एजेंडा और मेनिफेस्टो दोनों फिक्स कर दिया है। कर्ज माफी, पुरानी पेंशन, रोजगार, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और सस्ती बिजली के अलावा कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की फ्लैगशिप लाडली बहना योजना का तोड़ भी जनता के सामने रखा है। सरकार बनने पर कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपए देने का वादा किया है। इस पोस्टर वार की शुरुआत चुनावी साल 2023 के आगाज के साथ ही शुरू हो गई थी, जब कांग्रेस ने नया नारा दिया – ‘नया साल – नई सरकार’। हालांकि कांग्रेस के वादों को बीजेपी नकल बता रही है। वादों पर बीजेपी का वार हुआ तो कांग्रेस का पलटवार तो होना ही था।
चुनाव के समय तमाम राजनीतिक पार्टियां मुद्दे और वादे तय करते हैं। एमपी में कांग्रेस ने तो अपने पत्ते खोल दिए हैं और अब बारी बीजेपी की है। इन सबके बीच जनता ही जनार्दन है, जनता जिसके वादों पर भरोसा करेगी, वही सत्ता की कमान संभालेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट, आईबीसी 24