Death of tigers in MP : एमपी में बाघों की मौत मामले में शिकार की आशंका, वन विभाग अलर्ट

Death of tigers in MP : बांधवगढ़ पार्क में पिछले 3 साल में 34 और सामान्य वन मंडल में 9 बाघ की मौत की जांच होगी।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 03:44 PM IST

Death of tigers in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में हुई बाघों की मौत मामले में शिकार की आशंका जताई जा रही है। बांधवगढ़ में बाघों की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट है। बांधवगढ़ पार्क में पिछले 3 साल में 34 और सामान्य वन मंडल में 9 बाघ की मौत की जांच होगी। मौत के पीछे विदेशी फंडिंग की अब पुलिस से जांच करवाई जाएगी। वन विभाग ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत पर रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसमें टाइगर रिजर्व के डॉक्टर को दोषी बताया गया है, लेकिन वहां अलग-अलग समय में पदस्थ रहे फील्ड डायरेक्टरों को लेकर कोई बात नहीं की गई और न ही उन्हें दोषी माना गया है। इनमें से कई तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

read more : Google Chrome Latest News : Google Chrome यूजर्स सावधान..! साइबर क्रिमिनल्स कर सकते हैं डेटा चोरी, CERT-In ने जारी किया अलर्ट 

इतने बाघों की मौत

– 2021 में बांधवगढ़ में 12 बाघों की मौत
– 2022 में बांधवगढ़ में 09 बाघों की मौत
– 2023 में बांधवगढ़ में 13 बाघों की मौत

 

MP में सबसे ज्यादा मौतें

चौंकाने वाली बात यह है कि वर्ष 2024 में देश में 86 बाघों की मौत हुई, जबकि मप्र में बाघों की मौत का आंकड़ा 30 है। आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि बांधवगढ़ में शिकारियों का बोलबाला है। बाघों की मौत और हत्या के मामले चिंताजनक हैं। कई बाघों की मौत के बाद पोस्टमार्टम न कराना संदेश को आगे बढ़ा रहा है। वन विभाग को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने बाघों के अंगों की तस्करी के लिए शिकार किए जाने का संदेह जताया और इसमें वन विभाग की संलिप्तता बताई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp