भोपाल : Politics On Hanuman : कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने आज हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में यहां भगवान हनुमान की विराट छवि दिखेगी। विराट छवि के इस बात के बाद कांग्रेस कह रही है कि जो काम चार साल पहले कांग्रेस शुरू कर चुकी है उसकी घोषणा आज बीजेपी कर रही है। क्या चुनावों में गेम चेंजर साबित होंगे धार्मिक कॉरिडोर? क्या सौंदर्यीकरण के बहाने बिछ रही सियासी बिसात? धार्मिक कॉरिडोर को क्यों सियासी स्टंट बता रही कांग्रेस? चुनाव में किस दल पर बरसेगी हनुमानजी की कृपा?
Politics On Hanuman : ये तस्वीरें छिंदवाड़ा के अद्भुत सिद्ध स्थल जाम सांवली मंदिर की हैं। जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 315 करोड़ की लागत से बनने वाले हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। बीजेपी का दावा है कि हनुमान का आशीर्वाद उनके साथ है। यानी एक बार फिर मध्यप्रदेश की सियासत में भगवान हनुमान की एंट्री हुई है।
हनुमान लोक को लेकर बीजेपी सरकार के दावे कांग्रेस को हजम नहीं हो रहे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से ये दावा किया कि जो काम चार साल पहले कांग्रेस की सरकार शुरु कर चुकी है, उसकी घोषणा आज मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में कर रहे हैं।
Politics On Hanuman : उज्जैन में महाकाल लोक के बाद मध्यप्रदेश में सिलसिलेवार तरीके से 11 धार्मिक कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नया नाम छिंदवाड़ा के जामसांवली हनुमान लोक का जुड़ा है। भाजपा का मानना है कि ये धार्मिक कॉरिडोर ही विधानसभा चुनावों गेम चेंजर साबित होंगे। लेकिन कांग्रेस इसे सिर्फ बीजेपी का सियासी स्टंट बता रही है।
चुनावी साल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही भगवान हनुमान की भक्ति का दावा ठोंक रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस में तेरे… और मेरे हनुमान की राजनीतिक खींचतान के बीच इतना ही कहा जा सकता है कि सियासत ही महान है।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
5 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
7 hours ago