Politics heats up after Congress city president's audio goes viral

कलह.. इलेक्शन वायरस एक्टिव! क्या सियासी दलों में सब कुछ ठीक नहीं, आखिर गुटबाजी कैसे नियंत्रित करेगी पार्टियां?

कलह.. इलेक्शन वायरस एक्टिव! क्या सियासी दलों में सब कुछ ठीक नहीं, Politics heats up after Congress city president's audio goes viral

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2023 / 11:56 PM IST
,
Published Date: June 18, 2023 11:56 pm IST

भोपालः विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही एमपी में इलेक्शन वायरस एक्टिव हो गया है। जी हां आपने बिलकुल ठीक पढ़ा इलेक्शन वायरस। दरअसल, सभी सियासी दलों में टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है और वो अभी से ही लॉबिंग और प्रेशर पॉलिटिक्स में जुट गए हैं। इलेक्शन वायरस के एक्टिव होने से पार्टियों में कलह बढ़ रही है और टिकटार्थी अपनों पर ही हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे।

Read More : ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस आभा पॉल का Sexy Video देख फटी रह जाएंगी आंखें, धक-धक कर उठेगा दिल

उज्जैन से वायरल हुआ कथित ऑडियो कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने के लिए काफी है। कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव है लेकिन ये ऑडियो कांग्रेस की कलह उजागर कर रहा है। दरअसल उज्जैन के जिलाध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में उज्जैन शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया माइनॉरिटी नेता नूरी खान के टिकट नहीं मिलने का दावा कर रहे हैं। हालांकि अब रवि इसे बीजेपी का षड्यंत्र बता रहे हैं। वहीं नूरी खान पूरे मामले को लीडरशिप के सामने रखने का दावा कर रही हैं।

Read More : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, बन रहा जबरदस्त धन लाभ का योग… 

इस ऑडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस सफाई दे रही है, लेकिन बीजेपी ने मौका पाते ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस कथित वायरल ऑडियो पर भले ही बीजेपी कांग्रेस पर प्रहार कर रही है। लेकिन बीजेपी में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। क्योंकि एक बार फिर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी की टेंषन बढ़ा दी। नारायण त्रिपाठी ने इस बार सांसद गणेश सिंह को राक्षस कहकर संबोधित किया और आरोप लगाए कि सांसद ने मैहर में फीता काटने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया है। विंध्य में बीजेपी के इस अंतर्कलह पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली। इन दोनों ही मामलों से ये तो साफ है कि कांग्रेस हो या बीजेपी… सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है। कहना गलत नहीं होगा कि जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। टिकट के दावेदारों का टशन पार्टियों की टेंशन बढ़ा रहा है।

Read More : राजधानीवासी ध्यान दें! कल इन रास्तों पर भूलकर भी न करें सफर, हो सकती है परेशानी, जानें क्या है वजह

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform: