Politics heats on Rahul Gandhi statement 'I am a Hindu, not Hindutvawadi'

‘हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं’ राहुल गांधी के इस बयान पर गरमाई राजनीति, भाजपा नेताओं ने साधा निशाना

'हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं' राहुल गांधी के बयान पर गरमाई राजनीति! Politics heats on Rahul Gandhi statement 'I am a Hindu

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: December 13, 2021 11:34 pm IST

भोपाल: Politics heats on Rahul Gandhi statement  जयपुर में राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राहुल के बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि अंग्रेजों की तरह कांग्रेस विभाजन की राजनीति कर रही है। हम राम मंदिर बनाते हैं तो हिंदू और हिंदुत्व का डिफरेंस हमारे साथ लागू करने की कोशिश करते हैं, साथ ही कहा कि पूरे देश में तोड़ने का काम कोई कर रहा है तो वह राहुल गांधी कर रहे हैं। कहीं जातियों के नाम पर, कहीं धर्म के नाम पर, अच्छा होता राजस्थान में राहुल कांग्रेस के विकास के काम गिनाते।

Read More: दिव्य काशी…भव्य काशी! क्या इस अभियान के जरिए भाजपा को यूपी चुनाव समेत देशभर में सियासी बढ़त मिलेगी?

Politics heats on Rahul Gandhi statement  वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल गांधी के बयान को नासमझी भरा और अपरिपक्व बताया है। उधर बयान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी हों या कांग्रेस का कोई भी नेता हिन्दुत्व का मजाक उड़ाना जानते हैं। यह उनकी राजनीति का प्रमुख एजेंडा है,अभी उन्हें ज्ञान नहीं है,उन्हें केवल लिखे हुए भाषण ही पढ़ना आता है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल के बयान पर तंज कसा है और कहा कि हिंदू धर्म एक दर्शनशास्त्र है, जिन लोगों की इतनी संकीर्ण मानसिकता, विचारधारा है, उसका जवाब अब जनता उन्हें दे रही है।

Read More: BJP कार्यालय जाकर कांग्रेस उम्मीदवार ने की अपने पक्ष में वोट करने की अपील, निकाय चुनाव के दौरान दिखा अनोखा नजारा

 
Flowers