भोपाल: Politics heats on Rahul Gandhi statement जयपुर में राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राहुल के बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि अंग्रेजों की तरह कांग्रेस विभाजन की राजनीति कर रही है। हम राम मंदिर बनाते हैं तो हिंदू और हिंदुत्व का डिफरेंस हमारे साथ लागू करने की कोशिश करते हैं, साथ ही कहा कि पूरे देश में तोड़ने का काम कोई कर रहा है तो वह राहुल गांधी कर रहे हैं। कहीं जातियों के नाम पर, कहीं धर्म के नाम पर, अच्छा होता राजस्थान में राहुल कांग्रेस के विकास के काम गिनाते।
Politics heats on Rahul Gandhi statement वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल गांधी के बयान को नासमझी भरा और अपरिपक्व बताया है। उधर बयान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी हों या कांग्रेस का कोई भी नेता हिन्दुत्व का मजाक उड़ाना जानते हैं। यह उनकी राजनीति का प्रमुख एजेंडा है,अभी उन्हें ज्ञान नहीं है,उन्हें केवल लिखे हुए भाषण ही पढ़ना आता है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल के बयान पर तंज कसा है और कहा कि हिंदू धर्म एक दर्शनशास्त्र है, जिन लोगों की इतनी संकीर्ण मानसिकता, विचारधारा है, उसका जवाब अब जनता उन्हें दे रही है।
Liquor ban in mp: प्रदेश के इन शहरों में हो…
2 hours agoमप्र : भरण-पोषण की सात वर्ष की बकाया राशि के…
3 hours ago