Jitu Patwari on Indore Lok Sabha Seat

Jitu Patwari on Indore Lok Sabha Seat : बीजेपी ने उम्मीदवारों का किया अपहरण..! इंदौर में किया राजनीतिक अप्राकृतिक कृत्य, जीतू पटवारी का भाजपा पर हमला

Jitu Patwari on Indore Lok Sabha Seat: एमपी कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि "बीजेपी ने इंदौर में राजनीतिक अप्राकृतिक कृत्य किया है।

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2024 / 08:05 AM IST
,
Published Date: May 13, 2024 8:05 am IST

Jitu Patwari on Indore Lok Sabha Seat : भोपाल। चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले और दूसरे चरण में छह-छह, तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब चौथे चरण में बाकी बची आठ लोकसभा सीटों पर मतदान आज 13 मई यानी सोमवार शुरू हो चुका है। कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। जिन आठ सीटों पर मतदान होना है, वे मालवा और निमाड़ क्षेत्र में आती हैं। वहीं चुनाव में इंदौर सीट पर सभी की नजर बनी हुई है।

read more : Lok Sabha Election 2024 : भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वोट डालने से पहले की पूजा, भारत में गजवा-ए-हिंद को लेकर कही ये बात 

Jitu Patwari on Indore Lok Sabha Seat : बता दें कि इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने नामांकन वापस लेने के बाद सीधे बीजेपी ज्वाइन कर ली। जिसके बाद अब इंदौर में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है। कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खोने के बाद जनता से नोटा का बटन दबाने की अपील भी की। इस बीच, पीसीसी जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

 

इंदौर से पार्टी उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लेने पर एमपी कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि “बीजेपी ने इंदौर में राजनीतिक अप्राकृतिक कृत्य किया है. इसका असर इंदौर पर पड़ा है. यह ‘लोकतंत्र खतरे में’ का उदाहरण है. उन्होंने 4 शहरों में उम्मीदवारों का अपहरण किया है, धमकी दी है. यह अपराध किसने किया है? लोगों के पास अधिकार नहीं है चुनने के लिए। अब यह स्पष्ट हो गया है कि कोई मोदी सरकार नहीं बनेगी। लोगों के बीच विश्वास की कमी है। मैं लोगों से नोटा दबाने की अपील करना चाहता हूं।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers