Political war between Shivraj and Kamal Nath

सीएम और पूर्व सीएम में सवाल-जवाब का दौर जारी, कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखी ये बातें

Political war between Shivraj and Kamal Nath : सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलना​थ में सवाल जवाब का दौर निरंतर ही जारी है।

Edited By :  
Modified Date: March 10, 2023 / 02:41 PM IST
,
Published Date: March 10, 2023 2:41 pm IST

Political war between Shivraj and Kamal Nath : भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलना​थ में सवाल जवाब का दौर निरंतर ही जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ के शिवराज पर पलटवार किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज आप झूठ की मशीन है। आपने जो चौपाई मुझसे पूछी वह 10 फरवरी के प्रश्न में मैंने आपसे पूछी थी।

read more : प्रदेश के कई इलाकों में हुई लगातार बारिश और ओलावृष्टि! फसलों का हुआ बहुत नुकसान, सीएम ने किसानों को दी राहत, किया ये ऐलान 

Political war between Shivraj and Kamal Nath : सवाल पूछने तक में आप नकल कर रहे है। इतना ही नहीं कमलनाथ ने शिवराज से पूछा बाल आशीर्वाद योजना में अनाथ बच्चों की मदद करने का झूठ आपने बोला था। सारे बच्चे चीख चीख कर बोल रहे कि मामा ने हमें धोखा दिया है। शिवराज आप लगातार हंसी के पात्र बनते जा रहे है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers