भोपालः मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में कम मतदान प्रतिशत ने निर्वाचन आयोग और सियासी दलों की नींद उड़ा दी है। ऐसे में सरकार और पार्टियां दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं। इसके लिए ज्योतिषियों और धर्मगुरुओं की मदद ली जा रही है।
Read more : कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए DRO और BRO की अहम बैठक आज, CM भूपेश और PCC चीफ मरकाम करेंगे शिरकत
निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को है और इसी दिन गुरु पूर्णिमा भी है। ऐसे में निर्वाचन आयोग और सियासी दलों को डर है कि वोटर अपने गुरुओं के धाम जा सकते हैं। जिसका असर वोटिंग परसेंटेज पर पड़ सकता है। ऐसे में गुरुओं से अपील कराई जा रही है। BJP ने चुनाव आयोग से तारीख आगे बढ़ाने की गुहार लगाई थी लेकिन आयोग ने इस पर विचार नहीं किया।
Read more : सोशल मीडिया बना फरिश्ता, 21 साल से गुम शख्स को परिवार से मिलवाया
दरअसल, गुरुपूर्णिमा पर्व पर लोग अपने गुरुओं के धाम जाकर उनकी पूजा करते हैं। चिंता ये है कि कहीं लोग वोट डालने से चूक न जाएं।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
13 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
15 hours ago