Political parties lost their sleep due to low voting in the first phase

प्रथम चरण में कम मतदान से सियासी दलों की उड़ी नींद, अब ज्योतिषियों और धर्मगुरुओं की शरण में नेता

प्रथम चरण में कम मतदान से सियासी दलों की उड़ी नींद : Political parties lost their sleep due to low voting in the first phase

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 12, 2022/12:08 am IST

भोपालः मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में कम मतदान प्रतिशत ने निर्वाचन आयोग और सियासी दलों की नींद उड़ा दी है। ऐसे में सरकार और पार्टियां दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं। इसके लिए ज्योतिषियों और धर्मगुरुओं की मदद ली जा रही है।

Read more : कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए DRO और BRO की अहम बैठक आज, CM भूपेश और PCC चीफ मरकाम करेंगे शिरकत 

निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को है और इसी दिन गुरु पूर्णिमा भी है। ऐसे में निर्वाचन आयोग और सियासी दलों को डर है कि वोटर अपने गुरुओं के धाम जा सकते हैं। जिसका असर वोटिंग परसेंटेज पर पड़ सकता है। ऐसे में गुरुओं से अपील कराई जा रही है। BJP ने चुनाव आयोग से तारीख आगे बढ़ाने की गुहार लगाई थी लेकिन आयोग ने इस पर विचार नहीं किया।

Read more : सोशल मीडिया बना फरिश्ता, 21 साल से गुम शख्स को परिवार से मिलवाया 

दरअसल, गुरुपूर्णिमा पर्व पर लोग अपने गुरुओं के धाम जाकर उनकी पूजा करते हैं। चिंता ये है कि कहीं लोग वोट डालने से चूक न जाएं।