Jabalpur News : बिगड़े यातायात को पटरी पर लाने के लिए पुलिस का नया प्लान, सड़कों को अलग-अलग जोन में बांटकर ट्रैफिक पुलिस करेगी ये काम

Traffic system in Jabalpur : संस्कारधानी कहलाने वाले जबलपुर में बिगड़े यातायात को पटरी पर लाने जबलपुर पुलिस ने नया प्लान बनाया है।

Traffic system in Jabalpur : जबलपुर। डंडे के दम और चलानी कार्यवाई के बाद भी जब लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। तो अब संस्कारधानी कहलाने वाले जबलपुर में बिगड़े यातायात को पटरी पर लाने जबलपुर पुलिस ने नया प्लान बनाया है। अपने इस नए प्लान के चलते जबलपुर पुलिस अब शहर की सड़कों को अलग अलग ज़ोन में बांटकर जहां यातायात सुगम बनाने का काम करेगी। वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को हर सप्ताह टॉस्क भी दिया जाएगा और बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

read more : CM Vishnudeo Sai: IIM में प्रशिक्षण के बाद एक्शन मोड में सीएम साय, किसानों कि हित में अफसरों को दिए ये निर्देश 

दरअसल स्मार्ट सिटी का रूप ले रहे जबलपुर में तेजी से बढ़ते ट्रैफिक की वजह से शहर की सड़कों पर अब घडी-घड़ी जाम लगना आम बात हो गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह है सड़को के किनारे होने वाला अतिक्रमण और बेतरतीब तरीके से होने वाली अवैध पार्किंग,जिसे देखते हुए जबलपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात सुधारने अब ज़ोन के आधार पर सड़को को चिंहित कर ऐसी सड़कों से अतिक्रमण हटाने के साथ बेतरतीब पार्किंग को व्यवस्थित करने का काम करेगी। ताकि सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग के साथ गाड़ियों को सड़कों पर बिना किसी अड़चन के निकलने की जगह मिल सकें। सड़कों पर अतिक्रमणों के कारण लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकें। इसके लिए बाकायदा जबलपुर ट्रैफिक कर्मियों को आला अधिकारियों ने टॉस्क भी दिए है।

 

टॉस्क को बेहतर तरीके से अंजाम देने वाले पुलिस कर्मी को ईनाम देकर हौसला अफ़जाई भी की जाएगी। जिससे पुलिस कर्मियों में ईनाम जीतने के लिए कॉम्पटीशन की भावना भी बढ़ेगी। लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है जब बेपटरी हो चुके यातायात को पटरी पर लाने जबलपुर पुलिस ने कोई प्लान बनाया हो। क्योंकि इसके पहले भी जबलपुर पुलिस इस तरह के कई प्रयोग ट्रैफिक को सुधारने के लिए कर चुकी है। लेकिन अब देखना ये होगा की जबलपुर पुलिस का ये नया प्लान कितना कामयाब होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp