Publish Date - January 20, 2025 / 09:28 AM IST,
Updated On - January 20, 2025 / 09:28 AM IST
शुभम मालवीय/मंदसौर। Policeman with Smuggler Video Viral : एमपी के मंदसौर में दो पुलिसकर्मियों को तस्कर के साथ बर्थडे का सेलिब्रेशन करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद मंदसौर SP ने तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल मामला मंदसौर के नई आबादी थाने में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर व सुनील तोमर का है।
रविवार दोपहर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें दोनों पुलिसकर्मी जिले के वायडीनगर थाना क्षेत्र के डोडियामीणा गांव के निवासी पप्पू दायमा के साथ बर्थडे का सेलिब्रेशन करते दिखाई दिए।
SP कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया की पप्पू दायमा आदतन अपराधी है और उस पर कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है। मामला संज्ञान में आने के बाद मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने तत्काल एक्शन दिखाते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की।
क्यों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया?
दो पुलिसकर्मियों को तस्कर के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करने के कारण सस्पेंड किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वे आदतन अपराधी पप्पू दायमा के साथ बर्थडे मनाते हुए दिखाई दिए, जिससे पुलिस विभाग को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया था?
वायरल वीडियो में मंदसौर के दो पुलिसकर्मी, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर और सुनील तोमर, तस्कर पप्पू दायमा के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे थे। पप्पू दायमा पर कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
पप्पू दायमा कौन है और क्यों विवादित है?
पप्पू दायमा आदतन अपराधी है और उस पर कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह जिले के वायडीनगर थाना क्षेत्र के डोडियामीणा गांव का निवासी है।
क्या पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई और कार्रवाई की जाएगी?
हां, दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है। अगर दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
यह घटना कब हुई थी?
यह घटना रविवार दोपहर को हुई थी, जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मामले का संज्ञान लिया गया। इसके बाद मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।