Policemen suffering from TB, cancer, asthma will not be sent in crowd

टीबी, कैंसर, अस्थमा से पीड़ित पुलिसकर्मियों को नहीं भेजा जाएगा भीड़भाड़ वाले इलाकों में, आदेश जारी

पुलिसकर्मियों की नहीं भेजा जाएगा भीड़भाड़ वाले इलाकों में! Policemen suffering from TB, cancer, asthma will not be sent in crowd

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: January 22, 2022 11:55 pm IST

भोपाल: Policemen suffering from TB बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक 50 साल से अधिक उम्र के, टीबी, कैंसर, अस्थमा और दिल से संबंधित बीमारी से पीड़ित पुलिसकर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं भेजा जाएगा।

Read More: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित 25 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, सीएम शिवराज के खिलाफ किया था प्रदर्शन

Policemen suffering from TB भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंज देउस्कर ने कहा कि अगर इसका पालन ठीक तरीके से हो तो कमिश्नर सिस्टम के अंतर्गत आने वाले थानो के 1 हजार 95 पुलिसकर्मी कम हो जाएंगे। इसमें 7 टीआई और 20 इंस्पेक्टर स्तर के है। आदेश से साफ है कि 50 पार उम्र के पुलिसवालों को रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बाजार, एयरपोर्ट और कानून व्यवस्था ड्यूटी में तैनात न किया जाएगा।

Read More: कोरोना की तीसरी लहर में डंप हो गई 15 करोड़ रुपए की इंजेक्शन और दवाईयां, नहीं आ रहे खरीददार

दरअसल तीसरी लहर में भोपाल पुलिस के 215 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से किसी को भी गंभीर संक्रमण नहीं हुआ है। हालांकि इस नए आदेश से 50 साल के कम उम्र के पुलिसकर्मियों पर दबाव बढ़ेगा।

Read More: कांग्रेस नेता के घर हुई डकैती करने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 आरोपी अभी भी फरार

 
Flowers